राजस्थान विधानसभा चुनावों के टिकटों की सूची फाइनल करवाने के लिए राजधानी दिल्ली बैठे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर मीडियाकर्मियों बात की। प्रदेश में चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर अशोक गहलोत ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री पद छोड़ना चाहता हूं, लेकिन यह पद मुझे नहीं छोड़ रहा है और शायद छोड़ेगा भी नहीं। उन्होंने कहा कि कुछ तो कारण होंगे कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मुझे बार-बार मुख्यमंत्री बना रहे हैं। राजस्थान में उनकी सरकार से बगावत करने वाले सचिन पायलट और उनके विधायकों को टिकट दिए जाने के सवाल पर गहलोत ने कहा कि, अभी सिर्फ जीत क्राइटेरिया है बाकी सब हम भूल चुके हैं। उनके साथ जो गए थे उनके टिकट सब क्लीयर हो रहे हैं। एक टिकट पर भी मैंने ऑब्जेक्शन नहीं किया।
गजेंद्र शेखावत संजीवनी घोटाले के आरोपी उनकी जांच क्यों नहीं की जा रही ?
प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के बाद ईडी की कार्रवाई को लेकर भी अशोक गहलोत ने अपनी नाराजगी जाहिर की, उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत संजीवनी घोटाले के आरोपी उनकी जांच क्यों नहीं की जा रही। गहलोत बोले, यहां के सांसद ईडी के ऑफिस में जाकर झूंठी शिकायत करते हैं और उनके कहने पर ईडी कार्रवाई के लिए आ जाती है।