जयपुर। जयपुर कलक्टर कार्यालय में सामान्य पर्यवेक्षक विवेक पांडे की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विधानसभा चुनाव के लिए फोर्स डिप्लॉयमेंट प्लान और रेंडमाइजेशन का अनुमोदन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने पांडे को विस्तृत रूप से सुरक्षा व्यवस्था के बारे में अवगत कराया। अधिकारियों ने बताया कि जयपुर शहर के चार पुलिस जिले-पूर्व, पश्चिम, उत्तर एवं दक्षिण में सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ 260 पुलिस मोबाईल पार्टी को नियोजित किया गया है। ये पार्टियां निरंतर गश्त करते हुए स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करेगी। जयपुर शहर में 2 हजार 266 एवं जयपुर ग्रामीण में 2 हजार 425 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि यहां प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एक पुलिस कॉन्स्टेबल एवं संवेदनशील बूथ पर हॉफ सेक्शन को डिप्लोय किया गया है। सुरक्षित मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक संवेदनशील बूथ पर बेब कास्टिंग भी की जाएगी। साथ ही, 410 बूथ पर सीपीएमएफ (सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स) लगाई गई हैं।
इसी प्रकार जयपुर ग्रामीण जिले की 10 विधानसभा क्षेत्रों के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। यहां 183 पुलिस मोबाईल पार्टी, 30 क्यूआरटी और 30 फ्लाइंग स्क्वॉड लगाए गए है। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित, जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ, कानून व्यवस्था प्रभारी और अतिरिक्त जिला कलक्टर जयपुर शहर दक्षिण अबू सुफियान चौहान सहित जयपुर जिले की विधानसभा क्षेत्रों के पर्यवेक्षक और संबंधित पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।