जयपुर। विधानसभा चुनावों के सफल आयोजन के लिए जयपुर जिले में पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी (प्रथम) प्रशिक्षण कार्यक्रम 11 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2023 तक आयोजित होगा। मतदान दलों को प्रशिक्षण देने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में प्रशिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर एचसीएम रीपा स्थित मेहता सभागार में आयोजित हुआ। जिसमें विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षकों और जिला स्तरीय प्रशिक्षकों को राज्य स्तरीय प्रशिक्षक मनीष कुमार गोयल ने प्रशिक्षण दिया एवं चुनाव प्रक्रिया से संबंधित बारीकियों से रूबरू करवाया। प्रशिक्षकों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि मतदान दलों को चुनावी प्रशिक्षण को बेहद गंभीरता, समर्पण एवं निष्ठा के साथ दिया जाए। इस राष्ट्रीय महत्व की जिम्मेदारी में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कार्यक्रम में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों के कर्तव्यों ईवीएम का संचालन एवं मतदान के दौरान आने वाली विभिन्न प्रकार की चुनौतियों के निस्तारण का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही चुनाव आयोग द्वारा पहली बार विधानसभा चुनाव में अनुपस्थित मतदाताओं के घर पर डाक द्वारा मतपत्र पहुंचाकर मतदान की सुविधा मुहैया करवाने संबंधी प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया। मतदान दलों को विभिन्न पहलुओं पर कार्य संपादित करने के संबंध में संपूर्ण प्रशिक्षण दिया गया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में चुनाव आयोग द्वारा जारी नवीन प्रपत्रों एवं निर्देशों की संपूर्ण जानकारी भी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। गौरतलब है कि पूर्व में 11 एवं 12 अगस्त को प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।