जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने 41 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा ने दिया कुमारी को विद्याधर नगर विधानसभा के लिए टिकट दिया है। इसी बीच राजस्थान के राजनीतिक गलियारों में दिया कुमारी को भाजपा की तरफ से राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। जयपुर में पीएम मोदी की सभा के दौरान दिया कुमारी काफी ‘हाइलाइट’ दिखी। जिसको लेकर सियासत में दिया कुमारी को मुख्यमंत्री के चेहरे का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इसको लेकर राजनीति के गलियारों में तरह-तरह के कयास लग रहे हैं।

वसुंधरा राजे के विकल्प वाले सवाल पर महारानी ने कहा…..
पत्रकारों ने जब दिया कुमारी से सवाल किया कि क्या वे वसुंधरा राजे का विकल्प हो सकती हैं ? इस सवाल का जवाब देते हुए दिया कुमारी मुस्कुराई और कहा ‘ऐसा बिल्कुल नहीं है, यह सब अफवाहें हैं। मैं पार्टी की कार्यकर्ता हूं, मुझे पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, चाहे चुनाव लड़ने या नहीं लड़ने की, मैं पार्टी के साथ रहूंगी। उन्होंने इस बात का खंडन करते हुए कहा कि यह सब बातें लोगों को अच्छी लगती है। लेकिन इनमें सच्चाई नहीं है।
पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे मैं पूर्ण रूप से निभाऊंगी
विद्याधर नगर विधानसभा सीट से टिकट मिलने पर दिया कुमारी ने कहा कि ‘मुझे टिकट मिलने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। लिस्ट जारी होने के बाद ही मुझे जानकारी मिली है।’ उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे मैं अपनी तरफ से पूर्ण रूप से निभाऊंगी।