नई दिल्ली। गाजा के अल अहली अस्पताल पर हुए हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख प्रकट किया है और इसकी निंदा की है। उन्होंने दुख जताते हुए कहा है कि इस हमले के गुनहगार को बख्शा नहीं जाए। गौरतलब है कि गाजा के अल-अहली अस्पताल पर मंगलवार को हुए हवाई हमले में करीब 500 लोगों की मौत हो गई।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘गाजा के अल अहली अस्पताल में लोगों की दुखद क्षति से गहरा सदमा लगा। पीड़ितों के परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना, और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करता हूं। इस संघर्ष में नागरिकों का हताहत होना गंभीर और निरंतर चिंता का विषय है। इस हमले में शामिल लोगों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।